तस्कर के 475 लीटर पेट्रोल-डीजल जब्त

तस्कर के 475 लीटर पेट्रोल-डीजल जब्त गलगलिया. एसएसबी की 19वीं वाहिनी के जवानों ने तस्करी के पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ए कंपनी के सीओपी 2 खरखरी के जवानों ने चार सौ 75 लीटर डीजल एवं पेट्रोल जब्त किया. विशेष जानकारी देते हुए एएसआइ प्रफुल्ल राय ने बताया कि रात्रि 10.40 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 7:38 PM

तस्कर के 475 लीटर पेट्रोल-डीजल जब्त गलगलिया. एसएसबी की 19वीं वाहिनी के जवानों ने तस्करी के पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ए कंपनी के सीओपी 2 खरखरी के जवानों ने चार सौ 75 लीटर डीजल एवं पेट्रोल जब्त किया. विशेष जानकारी देते हुए एएसआइ प्रफुल्ल राय ने बताया कि रात्रि 10.40 बजे पिलर संख्या 107/03 के समीप नाका के दौरान 105 लीटर पेट्रोल 370 लीटर डीजल जब्त किया. तस्कर डील और पेट्रोल छोड़ कर भाग खड़े हुए. जब्त पेट्रोल डीजल को गलगलिया कस्टम के सुपूर्द कर दिया गया है. जहां इसकी मूल्य 23 हजार 740 रुपये आंका गया. एएसआई प्रफल्ल राय ने बताया कि इस अभियान में कांस्टेबल विवेकानंद राय, टुलू कुमार, नरेंद्र सिंह, चीपा चुनिया, सत्येंद्र कुमार यादव, सौरभ कुमार पांडेय शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version