बाइक दुर्घटना मामले में प्राथमिकी दर्ज
बाइक दुर्घटना मामले में प्राथमिकी दर्ज फोटो:-2-पुलिस द्वारा जब्त एसएसबी जवान की बाइक. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बलचंदा पहुंसी सड़क पर एक बाइक सवार को पीछे से आ रहे दूसरे बाइक पर सवार एसएसबी जवान की बाइक से ठोकर लग जाने के मामले को लेकर स्थानीय थाना कांड 140/15 दर्ज किया […]
बाइक दुर्घटना मामले में प्राथमिकी दर्ज फोटो:-2-पुलिस द्वारा जब्त एसएसबी जवान की बाइक. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बलचंदा पहुंसी सड़क पर एक बाइक सवार को पीछे से आ रहे दूसरे बाइक पर सवार एसएसबी जवान की बाइक से ठोकर लग जाने के मामले को लेकर स्थानीय थाना कांड 140/15 दर्ज किया गया है. मालूम हो कि उक्त घटना में बाइक सवार मो रिजवान बुरी तरह घायल हो गये थे. घटना को लेकर पीड़ित ने एसएसबी के जवान पर जान बूझ कर पीछे से ठोकर मारने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में मो अब्दुल सलाम ने बताया कि मो रिजवान अपनी बाइक बीआर 38/5585 से गरैया डीजल लेकर अपनी बहन के घर जा रहा था कि बलचंदा-पहुंसी सीमा पर एसएसबी का जवान पीछे से बाइक बीआर 11 पी/ 4347 से ठोकर मार दिया, जिससे रिजवान सड़क पर अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. ग्रामीणों के सहयोग से घायल रिजवान को पीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घटना के बाद एसएसबी के जवान मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मो कासिम घायल मो रिजवान के घर पहुंचे. एसडीपीओ मो कासिम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोषी एसएसबी के जवान को गिरफ्तार किया जायेगा. एसएसबी 56वीं बटालियन के लैलोखर पश्चिम कैंप प्रभारी भाग सिंह ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि घटना में कौन जवान शामिल हैं. विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि एसएसबी के जवानों द्वारा चलाया जा रहा बाइक होंडा साइन बीआर 11 पी- 4347 को कुर्साकांटा थाना द्वारा कब्जे में ले लिया गया है.