जनता की सेवा करता रहूंगा : वरुण

जनता की सेवा करता रहूंगा : वरुण फोटो 14 केएसएन 14आमजनों से बातचीत करते वरुण सिंह व अन्य.टेढ़ागाछ. समाज सेवा मेरी फितरत में है. बहादुरगंज विधानसभा चुनाव में सफल नहीं होकर भी क्षेत्र की आम जनता से जुड़ कर समाज सेवा करता रहूंगा और यहां की समस्याओं को सड़क से सदन तक पहुंचायेंगे व क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:59 PM

जनता की सेवा करता रहूंगा : वरुण फोटो 14 केएसएन 14आमजनों से बातचीत करते वरुण सिंह व अन्य.टेढ़ागाछ. समाज सेवा मेरी फितरत में है. बहादुरगंज विधानसभा चुनाव में सफल नहीं होकर भी क्षेत्र की आम जनता से जुड़ कर समाज सेवा करता रहूंगा और यहां की समस्याओं को सड़क से सदन तक पहुंचायेंगे व क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा. ये बातें बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रहे वरुण कुमार सिंह ने टेढ़ागाछ प्रखंड का दौरा करने के उपरांत कही. वे हरिभाषा, रूपणी, निसंदरा, आमबाड़ी, दुर्गेपुर, तेघरिया, गिल्हानी, सुहिया हाट, डाक पोखर, बैगना, लौचा सहित दर्जनों गांव का दौरा किया. क्षेत्र में अपने समर्थकों से मिलने के क्रम में श्री सिंह ने कहा कि लोग विधानसभा में राज करें. मैं वरुण कुमार सिंह आम जनता के दिल में राज करूंगा.

Next Article

Exit mobile version