छठ व्रत की तैयारी में जुटे श्रद्धालु

छठ व्रत की तैयारी में जुटे श्रद्धालु कोचाधामन. लोक आस्था का महापर्व छठ मनाने को लेकर श्रद्धालु तैयारी में जुट गये है. एक ओर जहां श्रद्धालु छठ घाटों पर अपनी जगह सुरक्षित करने का सिलसिला आरंभ हो गया है वहीं पवित्र एवं स्वच्छता के साथ पूजा सामग्री खरीदने में वे जुट गये हैं. प्रखंड क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:59 PM

छठ व्रत की तैयारी में जुटे श्रद्धालु कोचाधामन. लोक आस्था का महापर्व छठ मनाने को लेकर श्रद्धालु तैयारी में जुट गये है. एक ओर जहां श्रद्धालु छठ घाटों पर अपनी जगह सुरक्षित करने का सिलसिला आरंभ हो गया है वहीं पवित्र एवं स्वच्छता के साथ पूजा सामग्री खरीदने में वे जुट गये हैं. प्रखंड क्षेत्र के सबसे अधिक संख्या में छठ व्रतियों का जमावड़ा कैरी बिरपुर पंचायत अंतर्गत खखुआ घाट, मजकुरी के कनकई नदी घाट, पुरन्दाहा पंचायत के शिवालय परिसर स्थित शिवगंगा, हिम्मतनगर पंचायत के भगाल घाट, महानंदा के मौजाबाड़ी घाट, धनपुरा नदी घाट सहित अन्य छठ घाटों में रहता है. वहीं स्थानीय मुखिया सादाब मुअज्जम, पिंटू चौधरी, राजेंद्र प्रसाद यादव, हाजी जफरुल आलम, मशकुर आलम की देख-रेख में सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से छठ व्रतियों एवं भारी भीड़ को नियंत्रित करने की विशेष व्यवस्था की गयी है. फिलहाल घाटों की साफ सफाई को लेकर मुखिया सादाब व पिंटू चौधरी द्वारा विशेष अभियान चला कर कार्य पूरा किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version