समाजसेवी भी ले रहे हैं घाटों का जायजा
समाजसेवी भी ले रहे हैं घाटों का जायजा फोटो-3- छठ घाटों को जायजा लेते समाजसेवी. प्रतिनिधि, अररियालोक आस्था का पर्व छठ को ले घाटों की सफाई की जा रही है. इसके लिए एक ओर जहां नगर परिषद सहित कई सामाजिक संगठन इस कार्य में लगे हैं वहीं जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन के साथ समाजसेवी […]
समाजसेवी भी ले रहे हैं घाटों का जायजा फोटो-3- छठ घाटों को जायजा लेते समाजसेवी. प्रतिनिधि, अररियालोक आस्था का पर्व छठ को ले घाटों की सफाई की जा रही है. इसके लिए एक ओर जहां नगर परिषद सहित कई सामाजिक संगठन इस कार्य में लगे हैं वहीं जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन के साथ समाजसेवी भी इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं और आवश्यकतानुसार लोगों को मदद भी कर रहे है. रविवार को विधानसभा प्रत्याशी व समाजसेवी अजय झा ने नहर स्थित छठ घाट व पनार नदी स्थित छठ घाटों का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार से बात किया. उन्होंने इओ से कहा कि वे नहर में व्याप्त गंदगी को साफ कराने की दिशा में कारगर कदम उठावें. क्योंकि नहर में सीसा के टुकड़े भी मिल रहे हैं. इसके अलावा नहर में व्याप्त गंदगी को साफ कराने के साथ ही उसमें ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाने का आग्रह किया. इसके अलावा रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था किये जाने का भी अनुरोध किया.