लोक आस्था का पर्व छठ शुरू
लोक आस्था का पर्व छठ शुरू ताराबाड़ी. लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत रविवार को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया. रविवार को ताराबाड़ी, पटेगना, मदनपुर, बैरगाछी आदि गांव के नदी व तालाब में स्नान के लिए छठ व्रतियों का भीड़ लगा रहा. रविवार को छठ व्रती स्नान कर पवित्र तरीके से बने कद्दू भात […]
लोक आस्था का पर्व छठ शुरू ताराबाड़ी. लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत रविवार को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया. रविवार को ताराबाड़ी, पटेगना, मदनपुर, बैरगाछी आदि गांव के नदी व तालाब में स्नान के लिए छठ व्रतियों का भीड़ लगा रहा. रविवार को छठ व्रती स्नान कर पवित्र तरीके से बने कद्दू भात भोजन के रूप में किया. छठ पर्व को लेकर बाजारों में दिन भर खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही. सोमवार को खरना व मंगलवार को पहला अर्घ्य दिया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह चरम पर है. नहर, तालाब की साफ-सफाई कर बत्ती लगा कर सजाने की कवायद शुरू हो गयी है. छठ गीतों से भक्तिमय वातावरण बना हुआ है.