छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरित
छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरित फोटो 15 केएसएन 17 व्रतियों के बीच साड़ी वितरित करते मुखिया अनिल कुमार साह व अन्य. प्रतिनिधि, दिघलबैंक आस्था का महापर्व छठ व्रत करने के लिए मंगूरा पंचायत के मुखिया अनिल कुमार साह ने गरीब जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया. मुखिया श्री साह ने बताया […]
छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरित फोटो 15 केएसएन 17 व्रतियों के बीच साड़ी वितरित करते मुखिया अनिल कुमार साह व अन्य. प्रतिनिधि, दिघलबैंक आस्था का महापर्व छठ व्रत करने के लिए मंगूरा पंचायत के मुखिया अनिल कुमार साह ने गरीब जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया. मुखिया श्री साह ने बताया कि अमीर गरीब सभी बड़ी आस्था के साथ छठ व्रत करते है. उन्होंने कहा कि इस पर्व में अर्घ्य देने के लिए नई साड़ी की आवश्यकता पड़ती है. आस्था के आगे गरीबी दीवार न बने इसलिए उन्होंने जरूरतमंदों के बीच पूजन सामग्री का भी वितरण किया.