साथी के शव को देख नम हुई एसएसबी जवानों की आंखें

साथी के शव को देख नम हुई एसएसबी जवानों की आंखें फोटो 15 केएसएन 12ताबूत ले जाते एसएसबी जवान. प्रतिनिधि, किशनगंजसदर अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डा आरपी सिंह, डाॅ एनके प्रसाद व डाॅ मंजर आलम की टीम द्वारा एसएसबी जवान भास्कर के शव का पोस्टमार्टम किये जाने के उपरांत शव को ताबूत में रखने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:47 PM

साथी के शव को देख नम हुई एसएसबी जवानों की आंखें फोटो 15 केएसएन 12ताबूत ले जाते एसएसबी जवान. प्रतिनिधि, किशनगंजसदर अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डा आरपी सिंह, डाॅ एनके प्रसाद व डाॅ मंजर आलम की टीम द्वारा एसएसबी जवान भास्कर के शव का पोस्टमार्टम किये जाने के उपरांत शव को ताबूत में रखने के दौरान एसएसबी जवानों की आंखे भर आयी. इसके बावजूद जवानों ने ताबुत बंद शव को बोझिल कदमों के साथ एंबुलेंस में डाल स्थानीय फरिंगगोड़ा स्थित 12वीं वाहिनी के हेड क्वार्टर की ओर रवाना हो गये. जहां एसएसबी के आला अधिकारियों ने भास्कर के शव को श्रद्धा सुमन अर्पित किये वहीं साथी जवानों ने उसे गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया. तत्पश्चात मृतक के शव को उसके पैतृक निवास माटीगाड़ा को रवाना कर जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version