6 प्रतिनिधि, जोगबनी
56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के दिशा निर्देशन पर बुधवार को बाह्य सीमा चौकी सी समवाय के कार्यक्षेत्र स्थित जोगबनी में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. पशु चिकित्सा शिविर में डॉ रामशरण राम टीवीओ (पशु चिकित्सालय) फारबिसगंज द्वारा सीमावर्ती पशुओं की निःशुल्क जांच की गयी. उनके परामर्श के अनुसार 56 वीं वाहिनी के पशु चिकित्सा शाखा के कर्मी द्वारा स्थानीय पशुपालकों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया. इस पशु चिकित्सा शिविर में 15 सीमावर्ती पशुपालक के 61 पशु लाभान्वित हुए. सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की. इस मौके पर स्थानीय ग्रामीण व 56 वीं वाहिनी के कर्मी मौजूद थे.———-
हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन फारबिसगंज तक करने की मांग
फारबिसगंज. कटिहार से दिल्ली जाने वाले हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन कटिहार से फारबिसगंज- ललित ग्राम के रास्ते करने की मांग तेज हो गयी है. इस ट्रेन का परिचालन नरपतगंज ललित ग्राम के रास्ते होने से इस का लाभ इस इलाके के लोगों को मिल सकें. इसका परिचालन सप्ताह में दो दिन होता है. हमसफर एक्सप्रेस कटिहार से सोमवार, गुरुवार व दिल्ली से मंगलवार व शुक्रवार को खुलती है. नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह, पवन मिश्रा आदि ने रेलवे से मांग की है कि कटिहार से सुबह छह बजे खुलकर हमसफर एक्सप्रेस दूसरे दिन 11.40 बजे दिल्ली पहुंचती है. दिल्ली से दोपहर 1.45 बजे खुलकर कटिहार दूसरे दिन शाम 5.20 बजे पहुंचती है. कटिहार से दिल्ली के लिए अनेकों ट्रेन है. नरपतगंज ललित ग्राम के रास्ते इस का परिचालन होने से नेपाल समेत अररिया, फारबिसगंज, नरपतगंज सुपौल के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. ट्रेन 1315 किलोमीटर की दूरी कटिहार की ओर से 27 घंटे 40 मिनट व दिल्ली तरफ से 27 घंटे 30 मिनट में तय करती है. इस ट्रेन का परिचालन नरपतगंज ललित ग्राम के रास्ते से होने से इस इलाके का सीधा संपर्क सहरसा,मधेपुरा,खगड़िया,समस्तीपुर, मुजफ्फपुर, मोतिहारी,नरकटियागंज,गोरखपुर ,लखनऊ से हो जायेगा. यह ट्रेन कटिहार- दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस सहरसा से रवाना होती हुई. इस ट्रेन को पूर्णिया, सहरसा वालों के लिए चलाया गया था. लेकिन लॉकडाउन के बाद इस ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया. जिससे यह ट्रेन कटिहार से सीधे चलकर खगड़िया समस्तीपुर होकर जाने लगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है