घाट पर ड्रेसिंग रूम नहीं होने से वार्डवासी मायूस
घाट पर ड्रेसिंग रूम नहीं होने से वार्डवासी मायूस प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नप द्वारा जहां एक तरफ शहर के विभिन्न घाटों पर विशेष सफाई अभियान, चूना, ब्लीचिंग का घाटों पर छिड़काव तथा छठ व्रतियों के लिए घाटों पर ड्रेसिंग रूम की व्यवस्था की गयी है. दूसरी तरफ कोठीहाट नहर घाट से कुछ दुर आगे. 16 […]
घाट पर ड्रेसिंग रूम नहीं होने से वार्डवासी मायूस प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नप द्वारा जहां एक तरफ शहर के विभिन्न घाटों पर विशेष सफाई अभियान, चूना, ब्लीचिंग का घाटों पर छिड़काव तथा छठ व्रतियों के लिए घाटों पर ड्रेसिंग रूम की व्यवस्था की गयी है. दूसरी तरफ कोठीहाट नहर घाट से कुछ दुर आगे. 16 आरडी घाट पर इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है, जिससे फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 18-19 के श्रद्धालुओं में मायूसी छायी हुई है. कारण वार्ड संख्या 18 व 19 के श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस घाट पर जमा होकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करते हैं. वहीं वार्ड संख्या 18 व 19 के डोमन राय, सूर्यानंद राय, कमल राय, पप्पू साह, बिंदु यादव, डोमी साह, रामदेव साह, अशोक, दिलीप कहते हैं कि दो वार्डों के श्रद्धालु उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. कारण नप के द्वारा छठ व्रतियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. यहां तक छठ व्रतियों के लिए ड्रेसिंग रूम की व्यवस्था नहीं है. वार्ड पार्षद गुंजन सिंह कहती हैं कोठीहाट नहर घाट भी मटियारी पंचायत में पड़ता है लेकिन वहां व्यवस्था है जो सही है लेकिन इस घाट (16 आरडी) पर भी वार्ड संख्या 18 व 19 के वार्ड वासी बड़ी संख्या में आते हैं तो फिर यहां व्यवस्था क्यों नहीं. यह नप के द्वारा दोहरी रवैया अपनाया जा रहा है. वहीं इस घाट की सारी व्यवस्था पप्पू मंडल व मंटू सिंह अपनी ओर से कर रहे हैं.