छठ घाटों पर लगेगा सीसीटीवी

छठ घाटों पर लगेगा सीसीटीवीफोटो 16 केएसएन 1धोबीघाट का जायजा लेते एसपी राजीव रंजन व अन्य.प्रतिनिधि, किशनगंजलोक आस्था के महापर्व पर घाटों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तो मौजूद रहेंगे ही, तीसरी आंख भी वहां निगहबानी करती नजर आयेगी. एसपी राजीव रंजन ने विभिन्न छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान ये बातें कही. उन्होंने ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 8:30 PM

छठ घाटों पर लगेगा सीसीटीवीफोटो 16 केएसएन 1धोबीघाट का जायजा लेते एसपी राजीव रंजन व अन्य.प्रतिनिधि, किशनगंजलोक आस्था के महापर्व पर घाटों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तो मौजूद रहेंगे ही, तीसरी आंख भी वहां निगहबानी करती नजर आयेगी. एसपी राजीव रंजन ने विभिन्न छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान ये बातें कही. उन्होंने ने बताया कि पर्व के दौरान पूरी तरह चाक-चौबंद व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. शहर के सभी घाटों पर पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा रहेगा. एसपी श्री रंजन के मुताबिक शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, ताकि शरारती तत्वों की गतिविधियां उसमें कैद हो सके. इसके अलावा शरारती तत्वों से निबटने के लिए घाटों पर सादी वरदी में भी पुलिस को तैनात किया जायेगा. खासकर महिला पुलिस कर्मियों को इस काम में लगाया जायेगा. ताकि, उन्हें पहचान न सके और वे अपना काम आसानी से करती रहे. उन्होंने कहा कि पर्व के दोनों दिन ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन के किनारे छठ घाटों की जिम्मेवारी आरपीएफ एवं जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. इस मौके पर पुलिस एएसपी अनिल कुमार सिंह, टाउन डीएसपी अनिल कुमार, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, थानाध्यक्ष आफताब अहमद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version