युवक को पीटने की अफवाह पर ग्रामीणों में आक्रोशयुवक ने कहा, मैं मोटरसाइकिल से खुद गिर कर घायल हो गया था, एसएसबी जवानों ने मुझे उठाया -बीबीगंज और फतेहपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच घायल युवक से की पूछताछप्रतिनिधि, टेढ़ागाछबीबीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव में सोमवार की सुबह एक युवक को तस्कर समझ कर एसएसबी के जवानों द्वारा पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों के अनुसार जरिया भीट्ठा निवासी प्रमोद कुमार सिंह पिता स्व कार्तिक लाल सिंह कृषि कार्य के लिए 15 लीटर डीजल लेकर अपना घर जा रहा था. पिपरा गांव के समीप बैरिया कैंप के एसएसबी जवानों ने युवक को पकड़ा और उसके साथ मारपीट की, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. मौके पर मौजूद बीबीगंज थानाध्यक्ष शिव पूजन सिंह एवं फतेहपुर थानाध्यक्ष राम बालक पासवान ने संयुक्त रूप से बताया कि घटना की खबर सुनते ही हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़त युवक वहां लहू लुहान था. ग्रामीण एसएसबी के ऊपर आक्रोश जता रहे थे. लेकिन पीड़ित युवक प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि हमारे साथ कोई मारपीट नहीं की गयी है. मैं अपनी मोटर साइकिल से खुद गिर गया था. एसएसबी के जवानों ने मुझे उठाया. यही देख कर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
BREAKING NEWS
युवक को पीटने की अफवाह पर ग्रामीणों में आक्रोश
युवक को पीटने की अफवाह पर ग्रामीणों में आक्रोशयुवक ने कहा, मैं मोटरसाइकिल से खुद गिर कर घायल हो गया था, एसएसबी जवानों ने मुझे उठाया -बीबीगंज और फतेहपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच घायल युवक से की पूछताछप्रतिनिधि, टेढ़ागाछबीबीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव में सोमवार की सुबह एक युवक को तस्कर समझ कर एसएसबी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement