13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई पर भारी पड़ा आस्था

महंगाई पर भारी पड़ा आस्था जम कर की गयी छठ की खरीदारी फोटो:-15-फलों की खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि, फारबिसगंज चार दिवसीय लोक आस्था व सूर्योपासना का महापर्व छठ में इस वर्ष बाजारों में छठ प्रसाद सामग्री की मूल्य आसमान पड़ रहा. सामानों के मूल्य आसमान पर रहते भी महंगाई पर आस्था भारी पड़ता दिखा. सोमवार […]

महंगाई पर भारी पड़ा आस्था जम कर की गयी छठ की खरीदारी फोटो:-15-फलों की खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि, फारबिसगंज चार दिवसीय लोक आस्था व सूर्योपासना का महापर्व छठ में इस वर्ष बाजारों में छठ प्रसाद सामग्री की मूल्य आसमान पड़ रहा. सामानों के मूल्य आसमान पर रहते भी महंगाई पर आस्था भारी पड़ता दिखा. सोमवार तक लोगों ने छठ प्रसाद की जम कर खरीदारी की. शहर के फैंसी मार्केट सहित विभिन्न स्थानों सड़क के किनारे सजे फलों सूप आदि के दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी. जानकारों की माने तो विगत वर्ष की अपेक्षा छठ पूजा में उपयोग में लाये जाने वाले सामग्रियों के दामों में काफी वृद्धि हुई है. इस वर्ष सूप 130 से 140 रुपये, दौरा 125 रुपये जोड़ा, नारियल 70 रुपये जोड़ा, नारंगी 75 रुपये, सेब 70 से 90 रुपये, सकरकंद 75 से 80 रुपये किलो, केला 300 से 450 रुपये प्रति घड़ी तक बिका. इस वर्ष बाजार में केरल, असम व मद्रास का नारियल, बंगाल का केला भरा रहा. खरीदारों के भीड़ के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें