अखलाक के परिजन मिले एसपी से

अखलाक के परिजन मिले एसपी सेपुलिस कार्रवाई पर जताया संतोष फोटो 16 केएसएन 2मृतक अखलाक के परिजन प्रतिनिधि, किशनगंजविगत दिनों पोठिया प्रखंड स्थित छत्तरगाछ ओपी में पुलिस हिरासत में संदिग्ध अवस्था में हुई युवक अखलाक की मौत की जांच के संबंध में जानकारी प्राप्त करने सोमवार को अखलाक के परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 8:30 PM

अखलाक के परिजन मिले एसपी सेपुलिस कार्रवाई पर जताया संतोष फोटो 16 केएसएन 2मृतक अखलाक के परिजन प्रतिनिधि, किशनगंजविगत दिनों पोठिया प्रखंड स्थित छत्तरगाछ ओपी में पुलिस हिरासत में संदिग्ध अवस्था में हुई युवक अखलाक की मौत की जांच के संबंध में जानकारी प्राप्त करने सोमवार को अखलाक के परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. हालांकि इस दौरान अखलाक के परिजनों ने अब तक हुई पुलिसिया जांच व मामले के आरोपियों को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल सलाखों के पीछे भेजे जाने पर संतोष जाया. परिजनों ने बताया कि किशनगंज पुलिस निष्पक्ष रूप से मामले की जांच कर रही है. मृतक के पिता मो नईमुद्दीन व भाई सुभान ने बताया कि हमने पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन से अनुरोध किया है कि मामले में किसी निर्दोष को सजा न मिले इसका भरपूर ख्याल रखा जाये. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने बहुत जल्द मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर मो शमीम अख्तर, तजेम्मुल अंसारी, कसबा प्रखंड प्रमुख मो इरफान व अन्य परिजन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version