चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने चलाया दोस्ती बंधन कार्यक्रम

चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने चलाया दोस्ती बंधन कार्यक्रम फोटो 16 केएसएन 3किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष आफताब अहमद को दोस्ती बंधन बांधती चाइल्ड लाइन कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, किशनगंजचाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्थानीय चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने जिले के आला पदाधिकारी को दोस्ती के बंधन में बंधने के लिए उनकी कलाईयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 8:30 PM

चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने चलाया दोस्ती बंधन कार्यक्रम फोटो 16 केएसएन 3किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष आफताब अहमद को दोस्ती बंधन बांधती चाइल्ड लाइन कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, किशनगंजचाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्थानीय चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने जिले के आला पदाधिकारी को दोस्ती के बंधन में बंधने के लिए उनकी कलाईयों पर दोस्ती बंधन बांधा. इस संबंध में चाइल्ड लाइन की शमीमा परवीन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 नवंबर से 20 नवंबर तक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. इस मौके पर जिले के बच्चों व बुजुर्गों के साथ साथ संबंधित पदाधिकारियों को चाइल्ड लाइन के क्रिया कलापों से अवगत कराने के लिए कई प्रकार के जागरूक कार्यक्रम, दोस्ती बंधन कार्यक्रम आदि के साथ साथ खेलकूद व गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. ताकि जिले में बाल व्यापार, बाल श्रम आदि कुरीतियों पर पूर्णत: विराम लग सके. इस मौके पर आसिफ सरवर, सबीह अनवर, मो शहाबुद्दन, लीली जायसवाल, शमीमा खातून सहित कई अन्य चाइल्ड लाइन कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version