क्षेत्र के विकास का काम करुंगा : मर्जिा
क्षेत्र के विकास का काम करुंगा : मिर्जा टेढ़ागाछ. विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी रहे हसनैन मिर्जा ने कहा कि मैं बहादुरगंज विधानसभा की जनता का ऋणी हूं. हारने के बावजूद मैं विपक्ष की भूमिका का निर्वाहन करते हुए आप लोगों के हित व विकास के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ता रहूंगा. […]
क्षेत्र के विकास का काम करुंगा : मिर्जा टेढ़ागाछ. विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी रहे हसनैन मिर्जा ने कहा कि मैं बहादुरगंज विधानसभा की जनता का ऋणी हूं. हारने के बावजूद मैं विपक्ष की भूमिका का निर्वाहन करते हुए आप लोगों के हित व विकास के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ता रहूंगा. श्री मिर्जा सोमवार को स्थानीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मौके पर अकमल समशी, गोविंदा तिवारी, अजीमउद्दीन, अजीज उद्दीन, पन्ना लाल शर्मा, अबु बसर, आईएच रब्बानी, अर्जुन साह, अबु फरहान, महफूज, मतेबुर्रहमान, मुसफीक आलम, श्रवण साह, नौशाद आलम, करीम उद्दीन, सलाउद्दीन, यासीर, मुन्ना रजक, शंकर रजक, दीपक साह, राजा मुराद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.