चोरी मामले का नहीं हुआ खुलासा
चोरी मामले का नहीं हुआ खुलासाडॉग स्क्वायड भी व्यवसायी के भीषण चोरी की घटना का उद्भेदन करने में रहा असफल फोटो:19-चोरी के उद्भेदन के लिए लाया गया डॉग स्क्वायड.प्रतिनिधि, फारबिसगंज परवाहा में पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह व्यवसायी पुण्यानंद मंडल के घर घटित भीषण चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा […]
चोरी मामले का नहीं हुआ खुलासाडॉग स्क्वायड भी व्यवसायी के भीषण चोरी की घटना का उद्भेदन करने में रहा असफल फोटो:19-चोरी के उद्भेदन के लिए लाया गया डॉग स्क्वायड.प्रतिनिधि, फारबिसगंज परवाहा में पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह व्यवसायी पुण्यानंद मंडल के घर घटित भीषण चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा से लाये गये डॉग स्क्वायड भी घटना का उद्भेदन करने में असफल रहा है. बथनाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार व एसएसबी 56 वीं बटालियन के आरक्षी मुकेश कुमार, दिनेश चंद ने फौक्सी नामक डॉग को बेल्ट गले में लगा कर चोर द्वारा सीढ़ी पर छोड़े गये खाली अटैची व दुकान के गल्ला को सुंघाया मगर डॉग वहां से कहीं नहीं जा पायी. बताया जाता है कि चोरों ने कोई अपना सामान नहीं छोड़ा था जिस कारण डॉग को ट्रेस नहीं मिल पाया.