मारुति गड्ढे में गिरी, कोई हताहत नहीं
मारुति गड्ढे में गिरी, कोई हताहत नहीं फोटो 18 केएसएन 11गड्ढे से दुर्घटनाग्रस्त मारुति को निकालते लोग.प्रतिनिधि, कन्हैयाबाड़ीबुधवार की अहले सुबह कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 के ट्रांसफारमर चौक के नजदीक सड़क किनारे बने गड्ढे में एक मारुति वैन गिर गयी़ कार पश्चिम दिशा की ओर से आ रही थी […]
मारुति गड्ढे में गिरी, कोई हताहत नहीं फोटो 18 केएसएन 11गड्ढे से दुर्घटनाग्रस्त मारुति को निकालते लोग.प्रतिनिधि, कन्हैयाबाड़ीबुधवार की अहले सुबह कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 के ट्रांसफारमर चौक के नजदीक सड़क किनारे बने गड्ढे में एक मारुति वैन गिर गयी़ कार पश्चिम दिशा की ओर से आ रही थी और चालक गाड़ी को दक्षिण दिशा की ओर मोड़ने का प्रयास कर रहा था इतने में दो बच्चा सामने आ गया जिससे वैन चालक अपना संतुलन खो बैठा और बच्चों को बचाने के चक्कर में वैन को लेकर गड्ढे में जा गिरा़ हालांकि मारुति में बैठे दोनों जन सुरक्षित बताये गये. इधर घटना की खबर सुनते ही आस पास के सैकड़ों लोग जमा हो गये और गाड़ी में सवार लोगों को निकाला़ साथ ही कार को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया़