नप प्रशासन ने करायी साफ-सफाई
नप प्रशासन ने करायी साफ-सफाईफारबिसगंज. चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व के अवसर पर छठ घाटों व शहर की सड़कों की चाक-चौबंद तथा रोशनी की व्यवस्था पर नगर वासियों ने काफी प्रसन्नता जाहिर की है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल के नेतृत्व में नप द्वारा संपूर्ण शहर सहित घाटों […]
नप प्रशासन ने करायी साफ-सफाईफारबिसगंज. चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व के अवसर पर छठ घाटों व शहर की सड़कों की चाक-चौबंद तथा रोशनी की व्यवस्था पर नगर वासियों ने काफी प्रसन्नता जाहिर की है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल के नेतृत्व में नप द्वारा संपूर्ण शहर सहित घाटों की सफाई व विद्युत की उत्तम व्यवस्था की गयी थी.