छठ के मौके पर भंडारा का आयोजन

छठ के मौके पर भंडारा का आयोजनप्रतिनिधि,अररिया शहर के पनार नदी स्थित बाबा जी कुटिया में छठ के मौके पर मंगलवार कि रात भूत खिचड़ी भंडारा का आयोजन किया गया. भूत खिचड़ी के प्रसाद को हजारों लोगों ने ग्रहण किया. भूत खिचड़ी का आयोजन मां खड्गेश्वरी काली मंदिर के साधक नानू बाबा के द्वारा किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 7:14 PM

छठ के मौके पर भंडारा का आयोजनप्रतिनिधि,अररिया शहर के पनार नदी स्थित बाबा जी कुटिया में छठ के मौके पर मंगलवार कि रात भूत खिचड़ी भंडारा का आयोजन किया गया. भूत खिचड़ी के प्रसाद को हजारों लोगों ने ग्रहण किया. भूत खिचड़ी का आयोजन मां खड्गेश्वरी काली मंदिर के साधक नानू बाबा के द्वारा किया गया. नानू बाबा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ मौके पर भूत खिचड़ी का आयोजन किया गया. भूत खिचड़ी का कार्यक्रम जिले के सभी भक्तों के सहयोग से किया जाता है. इस भूत खिचड़ी के प्रसाद खाने के लिये छठ घाटों पर रतजगा करने वाले भक्त अधिक रहते हैं. ऑटो व बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल,सभी रेफर प्रतिनिधि,अररियाअररिया रजोखर मार्ग पर बुधवार को अररिया कोर्ट मदरसा के समीप बाइक व ऑटो के सीधी टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार प्रेम नगर निवासी मो अगाज, फिरदोश व फिरोज तीनों चचेरा भाई घर से अपने रिश्तेदार के घर बटुरबाड़ी गांव में मिट्टी देने जा रहे थे. इसी क्रम में अररिया कोर्ट के समीप तेज रफ्तार से आ रही ऑटो ने असंतुलित हो कर सीधे बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गये. जिले के अन्य सड़क दुर्घटना में भी दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एडीबी चौक निवासी मो जानीसार, भगत टोला निवासी मदन श्रीवास्तव, प्रेम नगर निवासी चंदा कुमारी, डम्हेली निवासी आशा देवी, पुरंदहा निवासी मो फिरोज आलम, जोकीहाट निवासी निशा कुमारी, अररिया निवासी शैलेश कुमार व संतोष कुमार शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version