एएमयू के नये डायरेक्टर बने प्रो आगा

एएमयू के नये डायरेक्टर बने प्रो आगा डायरेक्टर पद से हटाये गये राशिद निहाल व वार्डन फरहा राशीदप्रतिनिधि, किशनगंजपांच दिनों तक चले डायरेक्टर और वार्डेन के खिलाफ आंदोलन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की किशनगंज शाखा में एक बार फिर पढ़ाई सुचारू रूप से प्रारंभ हो गयी. पांच दिन पूर्व एएमयू में अध्ययनरत एमबीए एव ंबीएड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 8:36 PM

एएमयू के नये डायरेक्टर बने प्रो आगा डायरेक्टर पद से हटाये गये राशिद निहाल व वार्डन फरहा राशीदप्रतिनिधि, किशनगंजपांच दिनों तक चले डायरेक्टर और वार्डेन के खिलाफ आंदोलन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की किशनगंज शाखा में एक बार फिर पढ़ाई सुचारू रूप से प्रारंभ हो गयी. पांच दिन पूर्व एएमयू में अध्ययनरत एमबीए एव ंबीएड की छात्र-छात्राओं ने निदेशक डा राशीद नेहाल एवं वार्डन फरहा राशीद के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा था. छात्र-छात्राओं ने पूर्व निदेशक डा राशीद नेहाल एवं वार्डन फरहा राशीद पर गंभीर आरोप लागते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग करते हुए 48 घंटे से अधिक समय तक धरना प्रदर्शन किया था एवं दोनों को कैंपस परिसर में ही रोक रखा था. छात्र-छात्राएं इतने नाराज थे कि मामले का निष्पादन करने पहुंचे एडीएम रामजी शाह, बीडीओ ओम प्रकाश, डीसीएलआर भारत भूषण दास, डीएसपी अनिल कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष आफताब अहमद को भी बैरंग वापस लौटना पड़ा था. इस बीच पुलिस से छात्रों की झड़प भी हुई थी जिसमें दो छात्रों को हल्की चोटें आयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ मो शफीक केंद्र पहुंच कर लड़कों को समझाने में सफल रहे एवं बंधक बने निदेशक डा राशीद नेहाल एवं फरहा राशीद को मुक्त करा कर थाना ले आया. एसडीओ द्वारा आश्वासन दिया गया था कि मामले की जांच के लिए अलीगढ़ की टीम आयेगी और जो भी निर्णय होगा उसके बाद कार्रवाई होगी. टीम मंगलवार को पहुंच कर कार्रवाई करते हुए डा राशीद नेहाल एवं वार्डन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है . एमयू प्रशासन ने प्रो आगा साहा को शाखा प्रभारी डायरेक्टर और रिजवाना खातून को वार्डन बनाया गया है.का कमान सौंपा है.

Next Article

Exit mobile version