फिर जांच को पहुंचेगी दो सदस्यीय टीम एएमयू सेंटर
फिर जांच को पहुंचेगी दो सदस्यीय टीम एएमयू सेंटर प्रतिनिधि किशनगंजपांच दिनों तक चले डायरेक्टर और वार्डेन के खिलाफ आंदोलन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की किशनगंज शाखा में फिर जांच के लिए पहुंचेगी दो सदस्यीय टीम. इस आशय की जानकारी डा फैसल ने दी. उन्होंने बताया कि जांच के लिए सर्वप्रथम आये एमयू से जांच पदाधिकारी […]
फिर जांच को पहुंचेगी दो सदस्यीय टीम एएमयू सेंटर प्रतिनिधि किशनगंजपांच दिनों तक चले डायरेक्टर और वार्डेन के खिलाफ आंदोलन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की किशनगंज शाखा में फिर जांच के लिए पहुंचेगी दो सदस्यीय टीम. इस आशय की जानकारी डा फैसल ने दी. उन्होंने बताया कि जांच के लिए सर्वप्रथम आये एमयू से जांच पदाधिकारी प्रो इसरत हुसैन ने आंदोलनरत छात्र-छात्राओं की बातों को रिकॉर्ड का विश्व विद्यालय प्रशासन को अग्रतर कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया. जांच रिपोर्ट प्राप्त होते विश्व विद्यालय प्रशासन ने सेंटर में सुचारू पढ़ाई जारी रखने के उद्देश्य से तत्काल डायरेक्टर राशिद नेहाल और वार्डन फरहा राशिद को पद से हटा दिया है. विश्व विद्यालय प्रशासन के इस कदम का छात्रों ने स्वागत करते अपना आंदोलन स्थगित कर दिया. वहीं स्थानीय पूर्व एमयू के छात्र शवी अहमद, मोहसीन, डा शारीक, नेहाल अख्तर ने भी आंदोलनकारी छात्रों से बातकर आंदोलन वापस लेने का आग्रह किया था.