अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष की हुई पूजा, श्रद्धालुओं ने किया दान

अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष की हुई पूजा, श्रद्धालुओं ने किया दान फोटो:1-आंवला पेड़ की पूजा करती महिलाएं प्रतिनिधि, अररिया अक्षय नवमी के मौके पर शुक्रवार को महिलाओं ने आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना की. दान भी किया. पौराणिक कथा के अनुसार, आंवला वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है. इस दिन महिलाएं पुत्र प्राप्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:46 PM

अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष की हुई पूजा, श्रद्धालुओं ने किया दान फोटो:1-आंवला पेड़ की पूजा करती महिलाएं प्रतिनिधि, अररिया अक्षय नवमी के मौके पर शुक्रवार को महिलाओं ने आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना की. दान भी किया. पौराणिक कथा के अनुसार, आंवला वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है. इस दिन महिलाएं पुत्र प्राप्ति के लिए खास तौर पर व्रत रखती हैं और आंवला के पेड़ की पूजा करती हैं. दान भी करती हैं. पूजा के बाद ब्राह्मण भोजन कराया जाता है. आंवला वृक्ष के नीचे ही श्रद्धालु खाना बनाती हैं व भोजन कराती हैं. शहर के पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर में दर्जनों महिलाओं ने आंवला के पेड़ की पूजा की. वहीं कुछ श्रद्धालु अपने-अपने दरवाजे या पड़ोसी के दरवाजे पर लगे आंवला वृक्ष की पूजा की. ग्रामीण क्षेत्रों में भी अक्षय नवमी धूमधाम से मनाया गया. किसी ने अन्नदान तो किसी ने वस्त्र दान किया.

Next Article

Exit mobile version