आखिर वार्ड संख्या 17 में कब होगी सफाई

आखिर वार्ड संख्या 17 में कब होगी सफाई फोटो: 2-नाला में जमा गंदगी प्रतिनिधि, फारबिसगंजफारबिसगंज वार्ड संख्या 17 में दीनदयाल चौक से गोढ़ियारे चौक तक नप प्रशासन के द्वारा लगभग दो वर्षों से न तो नाला की सफाई की गयी है और ना ही सड़कों पर अब झाड़ू पड़ता है. यहां तक कि दुर्गा पूजा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:46 PM

आखिर वार्ड संख्या 17 में कब होगी सफाई फोटो: 2-नाला में जमा गंदगी प्रतिनिधि, फारबिसगंजफारबिसगंज वार्ड संख्या 17 में दीनदयाल चौक से गोढ़ियारे चौक तक नप प्रशासन के द्वारा लगभग दो वर्षों से न तो नाला की सफाई की गयी है और ना ही सड़कों पर अब झाड़ू पड़ता है. यहां तक कि दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ के मौके पर भी वार्ड में सफाई नहीं करायी गयी. इसके अलावा नालों की गंदगी भी साफ नहीं करायी गयी. जबकि पिछले एक दशक के दौरान जल निकासी, नालों के निर्माण तथा सफाई अभियान के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. इस संबंध में वार्ड वासी राजेंद्र केसरी, बबलू वादलिया, राजेंद्र वैद कुछ इस अंदाज में कहते नजर आये कि हम वार्ड वासी पर भी तरस खाइए साहब, हमलोग नप को कर देते हैं. वहीं एक वृद्ध ने कहा कि कार्यपालक साहब आपको एक चश्मा से दो दृश्य क्यों दिखाई पड़ता है. प्रचार-प्रसार से काम नहीं जमीनी हकीकत से काम चलेगा. वहीं महेंद्र वैद व नवीन बोथरा कहते हैं कि नप की लापरवाही के कारण नालों में गंदगी का अंबार पड़ा है. इसके कारण नाले जाम पड़े हैं. इसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं वार्ड वासी गोपाल दास कहते हैं कि नाला जमाव के कारण इसका गंदा पानी घर में प्रवेश कर रहा है. जिससे भयानक बीमारी व महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है. वहीं उन्होंने कहा कि नप प्रशासन का यह दोहरा रवैये समझ से बाहर है. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार कहते हैं पूरे शहर में नाला सफाई की योजना बन रही है. जिसके तहत पूरे शहरी क्षेत्र में नाला के निचले सतह तक सफाई करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version