profilePicture

अब केना चलते परिवार, इंसाफ करू साहब

अब केना चलते परिवार, इंसाफ करू साहब चीत्कार से गमगीन हुआ अस्पताल का माहौलफोटो:9-विलाप करती मृतक की पत्नी व परिजन प्रतिनिधि, फारबिसगंज सैफगंज पंचायत के शंकरपुर गांव में विद्युत पोल गाड़ने के क्रम में विद्युत स्पर्शाघात से मरने वाले सैफगंज वार्ड संख्या पांच निवासी महादलित मजदूर 45 वर्षीय परमेश्वर ऋषिदेव की पत्नी शांति देवी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:46 PM

अब केना चलते परिवार, इंसाफ करू साहब चीत्कार से गमगीन हुआ अस्पताल का माहौलफोटो:9-विलाप करती मृतक की पत्नी व परिजन प्रतिनिधि, फारबिसगंज सैफगंज पंचायत के शंकरपुर गांव में विद्युत पोल गाड़ने के क्रम में विद्युत स्पर्शाघात से मरने वाले सैफगंज वार्ड संख्या पांच निवासी महादलित मजदूर 45 वर्षीय परमेश्वर ऋषिदेव की पत्नी शांति देवी व उनके बच्चों के चीत्कार से अस्पताल में मौजूद लोग गमगीन हो गये. मृतक की पत्नी ने पुलिस पदाधिकारी समक्ष चीत्कार मारते हुए कहीं कि अब केना के चलते हमरा परिवार इंसाफ करु साहब सब. मृतक के पत्नी बच्चों के चीत्कार से पुलिस पदाधिकारी भी सोचने पर मजबूर हो गये. मृतक की पत्नी ने बताया कि मृतक को चार लड़की व एक सात वर्षीय पुत्र चंदेश्वर कुमार है. मृतक अकेला मजदूरी कर अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था. अब परिवार कैसे चलेगा. छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य का क्या होगा. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने मृतक की पत्नी व बच्चों को समझा बुझा कर शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version