एसडीओ ने मृतक की पत्नी को दिया 20 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक

फारबिसगंज : प्रखंड के सैफगंज पंचायत के शंकरपुर गांव में विद्युत पोल गाड़ने के दौरान करंट से मरने वाले महादलित मजदूर सैफगंज वार्ड संख्या पांच निवासी स्व परमेश्वर ऋषिदेव की पत्नी शांति देवी से अनुमंडलीय में मिल कर उन्हें राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ सहायता राशि का 20 हजार का चेक प्रदान किया. एसडीओ अनिल कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:46 PM

फारबिसगंज : प्रखंड के सैफगंज पंचायत के शंकरपुर गांव में विद्युत पोल गाड़ने के दौरान करंट से मरने वाले महादलित मजदूर सैफगंज वार्ड संख्या पांच निवासी स्व परमेश्वर ऋषिदेव की पत्नी शांति देवी से अनुमंडलीय में मिल कर उन्हें राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ सहायता राशि का 20 हजार का चेक प्रदान किया.

एसडीओ अनिल कुमार ने चेक प्रदान करने के दौरान बताया कि मृतक की पत्नी को पंचायत के मुखिया के द्वारा कबीर अंत्येष्टि की राशि 1500 रुपये भी प्रदान किया जायेगा. इस दौरान एसडीओ ने विजय इलेक्ट्रॉनिक के पदाधिकारियों का भी जम कर दूरभाष पर क्लास लिया.

एसडीओ श्री कुमार अस्पताल के वार्ड में जाकर इलाज रत सभी महादलित मजदूरों का हाल जाना व घटना की जानकारी ली तथा चिकित्सकों बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. इस मौके पर जिप प्रतिनिधि देवा नाथ मंडल, पूर्व जिप सदस्य किरण भारती, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद, अनि राजेश्वर प्रसाद, भानु प्रताप सिंह, सअनि परमहंस राय सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version