फिर से ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही शुरू

फिर से ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही शुरूजर्जर हो रही है सड़क, हो रहीं दुर्घटनाएं फोटो 20 केएसएन 4,5जब्त ओवरलोडेड वाहन प्रतिनिधि, छत्तरगाछ(किशनगंज)चुनाव के दौरान ओवर लोडेड वाहनों के प्रति बरती गयी कड़ाई बंद होते ही ओवर लोडेड वाहनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है. शुक्रवार को सुबह झारखंड के पाकुड़ जिला से ठाकुरगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 7:17 PM

फिर से ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही शुरूजर्जर हो रही है सड़क, हो रहीं दुर्घटनाएं फोटो 20 केएसएन 4,5जब्त ओवरलोडेड वाहन प्रतिनिधि, छत्तरगाछ(किशनगंज)चुनाव के दौरान ओवर लोडेड वाहनों के प्रति बरती गयी कड़ाई बंद होते ही ओवर लोडेड वाहनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है. शुक्रवार को सुबह झारखंड के पाकुड़ जिला से ठाकुरगंज जा रही पाकुड़ चिप्स लदे तीन ओवरलोडेड ट्रकों को प्रशिक्षु डीएसपी सह पोठिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने गश्ती के दौरान किशनगंज ठाकुरगंज पथ पर चिचुआबाड़ी चौक के समीप पकड़ा व थाना ले आये. जानकारी के दौरान, श्री कुमार ने बताया कि कागजात की जांच उपरांत मामला ओवरलोडिंग, माइनिंग व सेलटैक्स का भी बनता है. इधर श्री कुमार ने कार्रवाई करते हुए तीनों वाहनों का चालान काट कर मामले को उचित कार्रवाई हेतु डीटीओ को सुपुर्द कर दिया. उधर सूत्रों की मानें, तो जिले के सभी थाना क्षेत्र से होकर ओवरलोडेड सैकड़ों वाहनों की आवाजाही हो रही है. लेकिन ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में जिले के ग्रामीण सड़कों की हालत बनते ही बिगड़ने लगता है. पोठिया के ग्रामीणों की मानें तो जब से प्रशिक्षु डीएसपी ने पोठिया थाना की कमान संभाली है, तब से ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसका व्यापक असर भी देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version