बिजली नहीं पहुंचने पर अटगड़ा वासियों ने सड़क पर उतर कर जताया विरोध

बिजली नहीं पहुंचने पर अटगड़ा वासियों ने सड़क पर उतर कर जताया विरोध पोल गाड़े जाने के एक साल बाद भी नहीं मिली है बिजलीफोटो 20 केएसएन 7विरोध प्रदर्शन करते अटगड़ा के ग्रामीण प्रतिनिधि, दिघलबैंक(किशनगंज)बिजली का पोल गाड़े जाने के एक साल बाद भी बिजली नहीं आने से नाराज दिघलबैंक पंचायत के अटगड़ा बस्ती निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 7:33 PM

बिजली नहीं पहुंचने पर अटगड़ा वासियों ने सड़क पर उतर कर जताया विरोध पोल गाड़े जाने के एक साल बाद भी नहीं मिली है बिजलीफोटो 20 केएसएन 7विरोध प्रदर्शन करते अटगड़ा के ग्रामीण प्रतिनिधि, दिघलबैंक(किशनगंज)बिजली का पोल गाड़े जाने के एक साल बाद भी बिजली नहीं आने से नाराज दिघलबैंक पंचायत के अटगड़ा बस्ती निवासी शुक्रवार को सड़क पर उतर कर जम कर हंगामा किया. ग्रामीण मानिक चंद सिंह, असारू लाल सिंह, कन्हैया लाल, हस्बू लाल, जैनुल अंसारी, महादेव ऋषिदेव, युसूफ अंसारी ने बिजली विभाग पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि बाद में जहां पोल गाड़े गये वहां बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. लेकिन हमारे गांव में साल भर पहले खंभे लगाये जाने के बाद भी तार, ट्रांसफॉर्मर और बिजली का कोई अता पता नहीं है. जबकि विभागीय अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ रहे है. ऐसे में आंदोलन के अलावे दूसरा कोई उपाय नहीं है. मामले की सूचना के उपरांत प्रखंड प्रमुख नादिर आलम एवं सरपंच भीम प्रसाद कर्मकार मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया एवं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रोजेक्ट अभियंता एवं एसी को मामले से अवगत कराने के उपरांत बताया कि वरीय अधिकारियों ने जल्द काम शुरू करवाने का भरोसा दिलाया है. अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बिजली विभाग के सचिव को इससे अवगत करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version