अस्पताल में रहा अफरा तफरी का माहौल
अस्पताल में रहा अफरा तफरी का माहौल फारबिसगंज. प्रखंड के सैफगंज पंचायत के शंकरपुर गांव में विद्युत पोल गाड़ने के क्रम में बिजली करंट से मरने वाले व घायल महादलित मजदूर के इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. मृतक के परिजनों व घायलों के परिजनों के द्वारा रोने व […]
अस्पताल में रहा अफरा तफरी का माहौल फारबिसगंज. प्रखंड के सैफगंज पंचायत के शंकरपुर गांव में विद्युत पोल गाड़ने के क्रम में बिजली करंट से मरने वाले व घायल महादलित मजदूर के इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. मृतक के परिजनों व घायलों के परिजनों के द्वारा रोने व चीत्कार मारने से अस्पताल में चारों ओर गूंज होता रहा. इसी क्रम में पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बुझा कर शांत कराया तथा सभी चिकित्सकों के द्वारा पूरी सक्रियता के साथ घायलों का इलाज किया जाता रहा. जिससे घायलों की स्थिति में सुधार आया. चिकित्सकों ने बताया कि अब सभी घायल खतरे से बाहर है.