पेरिस में मारे गये लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि
पेरिस में मारे गये लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि इंसाफ बिहार ने निकाला कैंडल मार्च फोटो:15-कैंडल मार्च निकालते लोग फारबिसगंज. फ्रांस के पेरिस शहर में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार की शाम इंसाफ बिहार के बैनर तले शहर में कैंडल मार्च निकाला गया. इस कैंडल मार्च का […]
पेरिस में मारे गये लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि इंसाफ बिहार ने निकाला कैंडल मार्च फोटो:15-कैंडल मार्च निकालते लोग फारबिसगंज. फ्रांस के पेरिस शहर में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार की शाम इंसाफ बिहार के बैनर तले शहर में कैंडल मार्च निकाला गया. इस कैंडल मार्च का नेतृत्व शाहजहां शाद ने किया. जबकि कैंडल मार्च में आफताब आलम, लिफतन खान, सरफराज आलम, राशिद जुनैद, जिशान आलम, बबलू सिंह, सज्जन, मेहराब आलम, गुड्डू अलि, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष बेलाल अलि, मुमताज शेख, इरशाद सिद्दीकी, ताहा सलमान के अलावा दर्जनों लोग शामिल थे. मार्च में शामिल लोगों ने शहर के मुख्य सड़कों पर कैंडल मार्च किया.