सफल प्रतिभागी छात्र-छात्रा पुरस्कृत

सफल प्रतिभागी छात्र-छात्रा पुरस्कृतकैरियर गाइड एकेडमी में समारोह आयोजित जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी ने दी योजनाओं की जानकारी फोटो:5- पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित स्कूली बच्चे व अतिथि प्रतिनिधि,अररियाकैरियर गाइड एकेडमी के कयाम एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट अररिया द्वारा आयोजित वर्ग अष्टम के लिए छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने शनिवार को समारोह आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 6:43 PM

सफल प्रतिभागी छात्र-छात्रा पुरस्कृतकैरियर गाइड एकेडमी में समारोह आयोजित जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी ने दी योजनाओं की जानकारी फोटो:5- पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित स्कूली बच्चे व अतिथि प्रतिनिधि,अररियाकैरियर गाइड एकेडमी के कयाम एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट अररिया द्वारा आयोजित वर्ग अष्टम के लिए छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने शनिवार को समारोह आयोजित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रिजवान अहमद मौजूद थे. प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले गुलफाम मुजतब, द्वितीय मो यासिर, तृतीय नेहा साज को क्रमश पांच-हजार, तीन हजार व दो हजार रुपये का चेक ट्रस्ट द्वारा दिया गया. उक्त तीनों छात्र कैरियर गाइड एकेडमी के थे. चौथे स्थान पर मो मुस्तकीम, पांचवें स्थान पर आमिर रईस, छठे स्थान पर शाइका ताज, सातवां स्थान अरमान खान आये. आठवें स्थान पर एपीएस के छात्र मो शायान आये. इन सबों को पांच-पांच सौ रुपये देकर हौसला अफजाई की गयी. मौके पर विद्यालय के संस्थापक प्रो रकीब अहमद ने विद्यालय में पढ़ने वाले अष्टम वर्ग के टॉपर छात्र-छात्राओं को मासिक शुल्क में छूट देने की बात कही. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी रिजवान अहमद ने छात्र-छात्राओं के प्रतिभा की सराहना करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी. विद्यालय के प्रबंध निदेशक सिबतैन अहमद ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया. इस मौके पर मुखिया राजेश कुमार सिंह, मो जुबैर अहमद, प्रो मनोरंजन वर्मा, अबू सुफियान, मो मारूफ, राज ठाकुर, गोपाल वर्णवाल, मो कादिर, मो रेहान, मो आसिम, विकास कुमार, मनीष, फातमा, श्याम सुंदर, महताब, अब्दुल कयूम, दीपक कुमार, भरत चौधरी, चंद्र शेखर, शंकर, एहतेशाम आलम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version