करंट लगने से एक की मौत

करंट लगने से एक की मौत फोटो:7-मौत के बाद शव के पास रोते विलखते परिजन.प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बड़हरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में शनिवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक सत्यनारायण पासवान का 35 वर्षीय पुत्र चंदन पासवान था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 6:43 PM

करंट लगने से एक की मौत फोटो:7-मौत के बाद शव के पास रोते विलखते परिजन.प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बड़हरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में शनिवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक सत्यनारायण पासवान का 35 वर्षीय पुत्र चंदन पासवान था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार चंदन पासवान शनिवार को अपने घर के ऊपर घर की मरम्मत के लिए चढ़ा था. इसी क्रम में उसके घर के ऊपर से गुजरने वाले हाई टेंशन तार की चपेट में वह आ गया. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मौत की खबर सुनते ही दर्जनों ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उसके घर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मालूम हो कि मृतक की शादी पांच वर्ष पूर्व छातापुर प्रखंड के सहजपुर गांव में ममता देवी के साथ हुई थी. उसे तीन पुत्र है. घटना के बाद पहुंची मुखिया स्मिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, उपमुखिया निशा देवी, वीरेंद्र पासवान, रॉबिंस कुमार, अमर लाल पासवान, विद्या नंद यादव आदि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

Next Article

Exit mobile version