उन्नत खेती के लिए नयी तकनीक अपनायें किसान : नादिर
उन्नत खेती के लिए नयी तकनीक अपनायें किसान : नादिर फोटो 21 केएसएन 6दीप प्रज्वलित करते प्रखंड प्रमुख नादिर आलम व अन्य. प्रतिनिधि, दिघलबैंकशनिवार को प्रखंड मुख्यालय में स्थित सभागार भवन में रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख नादिर आलम, सीओ राकेश कुमार, कृषि पदाधिकारी, उपप्रमुख शिव नारायण गणेश ने संयुक्त रूप […]
उन्नत खेती के लिए नयी तकनीक अपनायें किसान : नादिर फोटो 21 केएसएन 6दीप प्रज्वलित करते प्रखंड प्रमुख नादिर आलम व अन्य. प्रतिनिधि, दिघलबैंकशनिवार को प्रखंड मुख्यालय में स्थित सभागार भवन में रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख नादिर आलम, सीओ राकेश कुमार, कृषि पदाधिकारी, उपप्रमुख शिव नारायण गणेश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख नादिर आलम ने कहा कि कम लागत, कम श्रम में अधिक पैदावार हो, रबी महोत्सव का यही मुख्य उद्देश्य है. तकनीक की मदद से यह सब पूरा फायदा उठानी चाहिए. तभी हम अपने खेतों से अच्छी फसल उगा सकेंगे. किशनगंज से आये डॉ नीरज प्रकाश एवं डॉ मेराज द्वारा लोगों को खेती करने के कई नये-नये तरीके बताये. उन्होंने बताया कि खेत में कोई भी फसल लगाने से पूर्व खेत की मिट्टी की जांच करवा लें, जिससे यह पता चल जायेगा कि मिट्टी में किस चीज की कमी है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रज किशोर चरण ने बताया कि मिट्टी जांच की प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है. साथ ही किसानों को जीरो टीलेज से बोआई एवं गरमा धान की बोआई के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आगामी पांच दिसंबर को विश्व में मृदा दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर किसान सलाहकार जितेंद्र कुमार, मद्य किशोर झा, किसान आत्मा अध्यक्ष, समन्वयक सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.