नहीं रहे व्यवसायी महेश्वर प्रसाद दास
नहीं रहे व्यवसायी महेश्वर प्रसाद दास फोटो:12- महेश्वर प्रसाद दास का फाइल फोटोफारबिसगंज. स्थानीय लक्ष्मी नारायण पथ वार्ड संख्या 14 निवासी व्यवसायी महेश्वर प्रसाद दास का शनिवार को उनके आवास पर आकस्मिक निधन हो गया. व्यवसायी स्व दास लगभग 52 वर्ष के थे. स्व दास की सदर रोड में अटैची की सबसे बड़ी दुकान है. […]
नहीं रहे व्यवसायी महेश्वर प्रसाद दास फोटो:12- महेश्वर प्रसाद दास का फाइल फोटोफारबिसगंज. स्थानीय लक्ष्मी नारायण पथ वार्ड संख्या 14 निवासी व्यवसायी महेश्वर प्रसाद दास का शनिवार को उनके आवास पर आकस्मिक निधन हो गया. व्यवसायी स्व दास लगभग 52 वर्ष के थे. स्व दास की सदर रोड में अटैची की सबसे बड़ी दुकान है. स्व दास अपने पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्री, पत्नी भारती देवी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. स्व दास के निधन की खबर सुनते ही उनके आवास पर उनके शुभचिंतकों की भीड़ जुट गयी. नप की पूर्व मुख्य पार्षद वीणा देवी, रविशंकर भगत, प्रदीप कर्ण, नेहाल अख्तर, साजिद अहमद, सोहराब आलम, पवन, संतोष यादव, आफताब आलम, शांति लाल, गौरव वैध, अमित अग्रवाल सहित अन्य उनके घर पहुंच कर परिजनों सांत्वना दी.