गुरुनानक जयंती मनाने की तैयारी अंतिम चरण में
गुरुनानक जयंती मनाने की तैयारी अंतिम चरण में किशनगंज. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय महावीर मार्ग स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरुनानक जयंती धूमधाम के साथ मनायी जायेगी. शनिवार को इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुए किशनगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा ने बताया कि गुरू […]
गुरुनानक जयंती मनाने की तैयारी अंतिम चरण में किशनगंज. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय महावीर मार्ग स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरुनानक जयंती धूमधाम के साथ मनायी जायेगी. शनिवार को इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुए किशनगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा ने बताया कि गुरू नानक देव महाराज के 547वें जन्मोत्सव के मौके पर स्थानीय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आगामी सोमवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान भक्तों की टोली शोभायात्रा के साथ पूरे शहर का परिभ्रमण करेगी और गुरु नानक के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी. बुधवार को गुरुद्वारा साहब में कीर्तन दरबार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पंजाब व जम्मू कश्मीर से पधारे हुए रागी जत्था द्वारा कथा वाचन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस प्रकाश पर्व के दौरान पूरे गुरुद्वारा परिसर की आकर्षक साज सज्जा भी की जायेगी.