एटीएम चालू नहीं होने से टेढ़ागाछवासी निराश
एटीएम चालू नहीं होने से टेढ़ागाछवासी निराश प्रतिनिधि, टेढ़ागाछटेढ़ागाछ में एटीएम खुलवाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबंधक प्रमोद कुमार जैन ने स्थल का निरीक्षण कर एटीएम लगाने का निर्देश शाखा प्रबंधक एम रहमान को दिया था. उन्होंने कहा था कि यथाशीघ्र संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर एटीएम को एक माह के अंदर […]
एटीएम चालू नहीं होने से टेढ़ागाछवासी निराश प्रतिनिधि, टेढ़ागाछटेढ़ागाछ में एटीएम खुलवाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबंधक प्रमोद कुमार जैन ने स्थल का निरीक्षण कर एटीएम लगाने का निर्देश शाखा प्रबंधक एम रहमान को दिया था. उन्होंने कहा था कि यथाशीघ्र संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर एटीएम को एक माह के अंदर चालू करवाया जाये. ज्ञात हो कि पंद्रह दिनों के अंदर एटीएम मशीन जबकि 21 जून 14 को ही लायी जा चुकी है. लेकिन मशीन आये हुए 17 महीना हो चुका है परंतु एटीएम मशीन अब तक चालू नहीं हुई है. बताते चले कि प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीयकृत बैंक मात्र पंजाब नेशनल बैंक दहीभात शाखा है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दूर दराज के पंचायतों में लगभग 15 किमी, बैगना, बीबीगंज, खनियाबाद, डाकपोखर, चिल्हानिया, हवाकोल, झाला इन सभी पंचायतों के लोगों का कहना है कि लाखों की आबादी में एक भी एटीएम मशीन नहीं है.