शिक्षक नियोजन के लिए भेजा गया पत्र
जोकीहाट : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में तृतीय चरण के शिक्षक नियोजन से संबंधित शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र मंगलवार को भेजा गया. उक्त जानकारी बीडीओ मो सिकंदर ने दी. उन्होंने बताया कि बेसिक ग्रेड व स्नातक ग्रेड के कुल 350 रिक्तियों के विरुद्ध कोटिवार 249 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र भेजा गया है. बेसिक […]
जोकीहाट : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में तृतीय चरण के शिक्षक नियोजन से संबंधित शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र मंगलवार को भेजा गया. उक्त जानकारी बीडीओ मो सिकंदर ने दी.
उन्होंने बताया कि बेसिक ग्रेड व स्नातक ग्रेड के कुल 350 रिक्तियों के विरुद्ध कोटिवार 249 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र भेजा गया है. बेसिक ग्रेड सामान्य में 46 के विरुद्ध 41 को, बेसिक ग्रेड उर्दू में 72 के विरुद्ध 34 को नियोजन पत्र भेजा गया है.
वहीं स्नातक ग्रेड में विषयवार समाजिक विज्ञान में 80 के विरुद्ध 74 को, गणित व विज्ञान में 80 के विरुद्ध 47 को, हिंदी में 20 के विरुद्ध 17 को, अंगरेजी में 33 के विरुद्ध 22 को, उर्दू में 13 के विरुद्ध 11 को, संस्कृत में छह के विरुद्ध तीन को नियोजन पत्र भेजा गया है. वहीं जिला से प्राप्त रोस्टर के आलोक में संबंधित कोटि के अभ्यर्थियों के नहीं रहने के कारण 45 पद रिक्त रह गया. उन्होंने बताया कि बारा एवं हरदार ग्राम पंचायत में लंबित शिक्षक नियोजन का काम भी पूरा कर लिया गया है.