7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनें हुनरमंद, बेरोजगारी से मिलेगा निजात : सांसद

अररिया : हर इनसान को बेहतर जिंदगी जीने का हक है. वह तभी संभव है जब इनसान हुनरमंद बने, भारत सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम मंत्रालय के द्वारा बिहार के 14 जिलों में यह कार्यक्रम चल रहा है. उसमें पूर्णिया प्रमंडल में मात्र अररिया जिला को चयनित किया गया है. इसलिए बेरोजगारी से निजात पाने […]

अररिया : हर इनसान को बेहतर जिंदगी जीने का हक है. वह तभी संभव है जब इनसान हुनरमंद बने, भारत सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम मंत्रालय के द्वारा बिहार के 14 जिलों में यह कार्यक्रम चल रहा है. उसमें पूर्णिया प्रमंडल में मात्र अररिया जिला को चयनित किया गया है.

इसलिए बेरोजगारी से निजात पाने का बेहतर मौका है. स्किल डेवलप कर न सिर्फ स्वरोजगार से अपनी जिंदगी को बेहतर जी सकते हैं, बल्कि सरकारी नौकरियों में भी इसका लाभ मिलेगा. उपरोक्त बातें रविवार को अररिया के सांसद मो तसलीमउद्दीन ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सेंटर के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में कहा.

अल शम्स मिल्लिया कॉलेज के परिसर में लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा यह इलाका आज भी हर स्तर पर पिछड़ा है. रोजगार के अवसर नहीं हैं. नौजवान बेरोजगार हैं. बेरोजगारी की वजह से युवा वर्ग नशाखोरी कर रहे हैं. अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं. परिवार के लोग परेशान रहते हैं.

ऐसे में इस प्रशिक्षण केंद्र में अगर नामांकन करा कर वह हुनरमंद बन जाता है तो उसका भविष्य सुंदर हो जायेगा. परिवार के लोग सुकून से जीएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि इस तरह का सेंटर हर प्रखंड में खुले.

इससे पूर्व प्रो रकीब अहमद ने योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. प्रो शम्स जावेद ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर अल शम्स मिल्लिया कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव फौआद आलम शम्स, रेजा हसन, रहमान अलि राकेश, विभाग के निदेशक आनंद प्रकाश, आत्म देव सिंह, राणा भूषण, सेंटर इंचार्ज रेणु कुमारी व कार्यक्रम समन्वयक रकीब रजा, डॉ नेहाल शम्स, प्रो अबरार, प्रमुख प्रतिनिधि शमशाद आलम, पोलो झा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार यादव, शमशाद, मुर्सलीन, एकराम, मो यासिन, पूर्व उपप्रमुख जोकीहाट वाजउद्दीन सहित हजारों लोग इस उद्घाटन कार्यक्रम के गवाह बने. इन ट्रेडों में मिलेगा प्रशिक्षण मेडिकल लैब टेक्नीशियनमल्टी परपस हेल्थ वर्कर ब्यूटीशियन कंप्यूटर हार्डवेयर सेफ्टी मैनेजमेंट इलेक्ट्रिशियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें