प्रीमियर लीग शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

प्रीमियर लीग शतरंज प्रतियोगिता आयोजित फोटो 22 केएसएन 3प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी. प्रतिनिधि, किशनगंजएलआइसी के विकास पदाधिकारी उदय शंकर दूबे के सौजन्य से रविवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में जिला शतरंज संघ द्वारा द्वितीय डिस्ट्रक्टि प्रीमियर लीग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि यह विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 7:55 PM

प्रीमियर लीग शतरंज प्रतियोगिता आयोजित फोटो 22 केएसएन 3प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी. प्रतिनिधि, किशनगंजएलआइसी के विकास पदाधिकारी उदय शंकर दूबे के सौजन्य से रविवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में जिला शतरंज संघ द्वारा द्वितीय डिस्ट्रक्टि प्रीमियर लीग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि यह विशेष प्रतियोगिता जिले के शीर्ष छह अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटेड खिलाड़ियों के बीच करवायी गयी. जिनमें कमल कर्मकार, देवाशीष कुमार, शंकर नारायण दत्ता, चेतन दुगड़, निरोज खान एवं सरस्वती कुमारी शामिल है. जिसके अंतर्गत सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे से मुकाबला किया. कार्यक्रम के आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देवशीष कुमार अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर चैंपियन बनने में सफल हुए, जबकि महासचिव शंकर नारायण दत्ता सिर्फ देवाशीष से पराजित होकर रनर अप हुए. निरोज खान देवाशीष एवं श्री दत्ता से पराजित हुए एवं सरस्वती कुमारी से उनकी बाजी ड्रा रही. दुर्भाग्य से जिले के सर्वाधिक रेटिंग प्राप्त एवं पिछले वर्ष के जिला चैंपियन खिलाड़ी कमल कर्मकार, देवाशीष, शंकर नारायण दत्ता एवं निरोज खान से पराजित हो गये. सरस्वती कुमारी चेतन दुगड़ पर विजयी पायी. निरोज खान को बराबरी पर रोका पर बांकी सभी बाजी हार गयी. प्रतियोगिता के कनिष्ठतम खिलाड़ी चेतन दुगड़ अपना खाता नहीं खोल पाये. सारे विजेताओं को विकास पदाधिकारी सह संघ के उपाध्यक्ष उदय शंकर दूबे ने नकद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया.

Next Article

Exit mobile version