ग्रामीणों ने वद्यिुत विभाग के कर्मियों के विरुद्ध जताया आक्रोश

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के बड़हरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में शनिवार को हुए विद्युत स्पर्शाघात से 35 वर्षीय चंदन पासवान के मौत के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं घटना के बाद से ही ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मी पर आक्रोश जताया है. आक्रोश प्रकट कर रहे ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:27 PM

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के बड़हरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में शनिवार को हुए विद्युत स्पर्शाघात से 35 वर्षीय चंदन पासवान के मौत के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

वहीं घटना के बाद से ही ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मी पर आक्रोश जताया है. आक्रोश प्रकट कर रहे ग्रामीणों में डोमी पासवान, भोला पासवान, सागर पासवान, रघु पासवान, शिव लाल पासवान, अमर लाल पासवान, रामानंद पासवान, बेचन पासवान, दीप नारायण पासवान, विमल पासवान, रॉबिन यादव आदि ने बताया कि अगर विद्युत के कर्मी व काम करा रहे संवेदक सक्रिय होता तो यह घटना नहीं घटित होता. बस्ती में कवर युक्त तार नहीं लगा कर घर के ऊपर नंगा तार लगा दिया गया है

जो दुर्घटना का कारण बन रहा है. उपभोक्ताओं ने कहा कि यदि जल्द ही मरम्मत नहीं किया गया तो और घटना घट सकती है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही विभाग द्वारा तार नहीं बदला गया व मृतक के परिजन को उचित मुआवजा नहीं मिला तो सभी लोग एकजुट होकर पावर ग्रिड के आगे धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version