इग्नू ने खोले सबों के लिए शक्षिा के द्वार : शंभु शरण

इग्नू ने खोले सबों के लिए शिक्षा के द्वार : शंभु शरण फोटो 22 केएसएन 1इग्नू सहरसा के रीजनल डायरेक्टर शंभू शरण सिंह का स्वागत करते किशनगंज इग्नू के प्रभारी देवानंद साह व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंजज्ञान प्राप्ति की कोई सीमा नहीं होती है. प्रत्येक उम्र व वर्ग के लोगों को ज्ञान प्राप्ति के लिए निरंतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:27 PM

इग्नू ने खोले सबों के लिए शिक्षा के द्वार : शंभु शरण फोटो 22 केएसएन 1इग्नू सहरसा के रीजनल डायरेक्टर शंभू शरण सिंह का स्वागत करते किशनगंज इग्नू के प्रभारी देवानंद साह व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंजज्ञान प्राप्ति की कोई सीमा नहीं होती है. प्रत्येक उम्र व वर्ग के लोगों को ज्ञान प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए. क्योंकि ज्ञान के बिना मानव जीवन व्यर्थ है. ये बातें इग्नू सहरसा के रीजनल डायरेक्टर शंभू शरण सिंह ने रविवार को स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्ति के लिए इच्छुक व्यक्तियों के लिए इग्नू ने अपने सारे कपाट खोल दिये है. अब इच्छुक व्यक्ति घर पर बैठे ही अग्रतर पढ़ाई की मंशा पूरी कर सकता है. उन्होंने कहा कि इग्नू द्वारा इस दिशा में किये गये सार्थक प्रयासों का सफल परिणाम भी परिलक्षित होने लगा है. इस वर्ष स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज में जहां 291 छात्र-छात्राओं ने वहीं सीमांचल में कुल 9400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना नामांकन कराया है. वहीं पूरे भारत वर्ष में इनकी संख्या 30 हजार से भी अधिक है. श्री सिंह ने कहा कि इग्नू द्वारा प्रदान की गयी डिग्री की गुणवत्ता किसी अन्य विश्व विद्यालय से अच्छी होने तथा परीक्षा व परीक्षा फल ससमय प्रकाशित करने के कारण भी छात्र छात्राओं का झुकाव इग्नू की ओर बढ़ा है. इस मौके पर श्री सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से सीधी बात कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत कराने की भी चेष्टा की. इस मौके पर उपस्थित मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डा टीबीआरके राव, समन्वयक डा देवानंद साह, डा सजल प्रसाद, डा संतोष कुमार सिंह सहित कई अन्य प्राध्यापकों ने भी इग्नू के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की.

Next Article

Exit mobile version