बस पड़ाव क्षत विहीन, कूड़ेदान में तब्दील फोटो 22 केएसएन 10जर्जर बस पड़ाव प्रतिनिधि, छत्तरगाछप्रखंड क्षेत्र का सबसे पुराना व ऐतिहासिक हाट छत्तरगाछ स्थित बस स्टैंड का बस पड़ाव काफी जर्जर हो जाने के कारण कूड़ेदान बन गया है. यात्रियों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं को पानी में भिंग कर या कड़ी धूप में खड़े रह कर बस का इंतजार करना पड़ता है. बताते चले कि छत्तरगाछ हाट प्रखंड का सबसे पुराना हाट होने के कारण ठाकुरगंज व पोठिया प्रखंड के लोगों का संगम स्थल माना जाता है. लेकिन विडंबना ही कहा जाये कि आज उक्त हाट स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के उदासीनता के कारण हाट में समस्याओं का अंबार है. लाखों रुपये का राजस्व देने वाला हाट का कोई सुधि लेने वाला कोई नहीं है. आज आलम यह है कि वर्षों पुराना बस पड़ाव के छत पर लगा एलवेस्टस टूट जाने तथा दीवार पर दारा पड़ जाने के कारण बस पड़ाव में गंदगी का अंबार है. छत्तरगाछ से प्रत्येक दिन सैकड़ों की तादाद में यात्रियों को जिला मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए घंटों खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है. परंतु बस पड़ाव जर्जर होने के कारण यात्रियों व स्कूली छात्र-छात्राओं को ना तो बर्षात में पानी से और न गरमी में धूप से राहत मिल पाती है.
बस पड़ाव क्षत विहीन, कूड़ेदान में तब्दील
बस पड़ाव क्षत विहीन, कूड़ेदान में तब्दील फोटो 22 केएसएन 10जर्जर बस पड़ाव प्रतिनिधि, छत्तरगाछप्रखंड क्षेत्र का सबसे पुराना व ऐतिहासिक हाट छत्तरगाछ स्थित बस स्टैंड का बस पड़ाव काफी जर्जर हो जाने के कारण कूड़ेदान बन गया है. यात्रियों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं को पानी में भिंग कर या कड़ी धूप में खड़े रह कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement