62 किलो गांजा जब्त, तस्कर फरार

तस्कर हुआ फरार

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 7:41 PM

फोटो-13-बसमतिया थाना में जब्त गांजा. प्रतिनिधि, नरपतगंज बसमतिया पुलिस व एसएसबी जवानों की टीम ने बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारत नेपाल सीमा से सटे बसमतिया वार्ड संख्या पांच के समीप छुपा कर रखा हुआ 62 किलो गांजा जब्त कर लिया. जबकि इस कार्रवाई में तस्कर भाग निकला. जब्त गांजा को पुलिस व एसएसबी जवानों ने बसमतिया थाना लाया. जहां जांच पड़ताल के बाद जब्त गांजा व अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जानकारी अनुसार बसमतिया पुलिस व एसएसबी जवानों को गांजा तस्करी की सूचना मिला था. इसके बाद बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार व एसएसबी बीओपी प्रभारी नेतृत्व में छापेमारी कर गांजा बरामद किया गया. मामले को लेकर बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जा रही है. बरामद गांजे की कीमत करीब साढ़े नौ लाख लाख रुपये आंकी गई है. ———– 296 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार नरपतगंज. फुलकाहा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गुलशन कुमार के नेतृत्व में टीम ने बुधवार की शाम पुलिस टीम ने फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरोरी गांव के समीप नेपाल से ई रिक्शा पर लाई जा रही 282 बोतल नेपाली शराब बरामद की है. इस मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर फुलकाहा थाना क्षेत्र मधुरा पश्चिम वार्ड संख्या चार निवासी रवींद्र कुमार पासवान पिता बिखन पासवान है. वहीं दूसरी ओर फुलकाहा लक्ष्मीपुर सड़क पर नया टोला के समीप 14 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या दस निवासी पप्पू कुमार ठाकुर पिता महंती शामिल हैं. मामले को लेकर फुलकाहा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि दोनों तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version