फाईल 12, अररिया की खबरें. प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की बैठक – कराया जायेगा जिलास्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता

फाईल 12, अररिया की खबरें. प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की बैठक – कराया जायेगा जिलास्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता प्रतिनिधि, अररिया प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक सोमवार को जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में शिशु सदन विद्यालय परिसर में आयोजित की गयी. बैठक में कोर कमेटी के सदस्य व प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:33 PM

फाईल 12, अररिया की खबरें. प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की बैठक – कराया जायेगा जिलास्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता प्रतिनिधि, अररिया प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक सोमवार को जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में शिशु सदन विद्यालय परिसर में आयोजित की गयी. बैठक में कोर कमेटी के सदस्य व प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन जिलास्तरीय खेल-कूद, पेंटिंग, क्विज, निबंध, प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. तमाम निजी विद्यालय संचालकों से अनुरोध किया गया कि इसमें अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करें. बैठक में एसोसिएशन के महासचिव एमएएम मुजीब, एहतसामुल हसन, ज्योति कुमार मल्लिक, श्याम कुमार सिंह, राजीव कुमार, मेराज, अनिल भगत, सत्य नारायण प्रसाद, दशरथ कुमार, संजय, अमित, इंद्रानंद, अखिलेश कुमार, सरवर नदवी सहित विभिन्न विद्यालयों के निदेशक प्राचार्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version