फाईल 17, अररिया की खबरें. मेरे भाई की कैसे हुई मौत, पुलिस करे जांच: रोहित

फाईल 17, अररिया की खबरें. मेरे भाई की कैसे हुई मौत, पुलिस करे जांच: रोहित फोटो:-9-पुलिस अधिकारियों से बात करता रोहित प्रतिनिधि, फारबिसगंजमटियारी वार्ड संख्या तीन के एक मकान में पप्पू का शव बरामद होने के बाद उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक पप्पू के आकस्मिक मौत पर परिजन यकीन नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:33 PM

फाईल 17, अररिया की खबरें. मेरे भाई की कैसे हुई मौत, पुलिस करे जांच: रोहित फोटो:-9-पुलिस अधिकारियों से बात करता रोहित प्रतिनिधि, फारबिसगंजमटियारी वार्ड संख्या तीन के एक मकान में पप्पू का शव बरामद होने के बाद उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक पप्पू के आकस्मिक मौत पर परिजन यकीन नहीं कर पा रहे हैं. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव को देख कर पप्पू का छोटा भाई रोहित दहाड़ मार कर रोने लगा. उन्होंने इसे हत्या का मामला बताते हुए पुलिस द्वारा इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की. बिलखते हुए रोहित ने कहा कि मेरे भाई पप्पू मंडल की हत्या की गयी है. पुलिस इस मामले की गहनता पूर्वक जांच कर दोषी को सजा दिलाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version