स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता नितांत आवश्यक: परशुराम
स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता नितांत आवश्यक: परशुराम फोटो 23 केएसएन 5, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत करते अतिथि प्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की पहल पर सोमवार को मध्य विद्यालय पलसामनी के ग्राउंड में मिशन इंद्रधनुष के तहत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया एवं मौके पर ही अभियान के […]
स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता नितांत आवश्यक: परशुराम फोटो 23 केएसएन 5, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत करते अतिथि प्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की पहल पर सोमवार को मध्य विद्यालय पलसामनी के ग्राउंड में मिशन इंद्रधनुष के तहत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया एवं मौके पर ही अभियान के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मातृ व शिशु स्वास्थ्य परिचर्चा के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक का बेहतरीन प्रदर्शन भी किया गया. जहां अच्छे प्रदर्शन करने वाले पुरुष महिला प्रतिभागियों को क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की तरफ से पुरस्कृत किया गया. इससे पहले जिला पार्षद इमरान आलम व बीडीओ शशि भूषण सुमन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जहां प्रचार निदेशालय के प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन, नवल किशोर झा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे. मौके पर सिविल सर्जन डाॅ परशुराम प्रसाद ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान व्यवस्था के बीच स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से शहर एवं देहात हर जगह स्वच्छता अति आवश्यक है. दरअसल अधिकांश ही आबादी ग्रामीण परिवेश के बीच गांवों में ही बसती है. बेहतर होगा मिशन इंद्रधनुष की शत प्रतिशत कामयाबी को लेकर गर्भवती महिलाएं व नवजात शिशुओं को निर्धारित समय पर नियमित टीके जरूर लगवाये एवं सभी सरकारी पहल का अनुसरण कर स्वस्थ जीवन जीये. मौके पर मुखिया अवसार आलम, समाज सेवी एखलाकुर र हमान, हेड मास्टर नासेह कामरान, जीविका के समन्वयक जयकिशोर भारती, नेहरु युवा केंद्र की रूबी कुमारी, अंजुम आरा सहित पहल ग्रुप के दर्जनों नाटक कलाकारों ने कार्यक्रम के बखूबी संचालन को लेकर ठोस योगदान दिये.