देर रात्रि तस्करी के 34 मवेशी एसएसबी ने किये जब्त, तस्करों में हड़कंप
देर रात्रि तस्करी के 34 मवेशी एसएसबी ने किये जब्त, तस्करों में हड़कंप फोटो 23 केएसएन 6जब्त मवेशी को ले जाते एसएसबी जवान प्रतिनिधि गलगलिया(किशनगंज)एसएसबी 19वीं वाहिनी के अंतर्गत कादोमनीजोत कैंप के जवानों ने तस्करी कर लाये जा रहे 34 मवेशियों को मध्य रात्रि को पिलर संख्या 96/87 के नजदीक गश्ती के दौरान जब्त किया. […]
देर रात्रि तस्करी के 34 मवेशी एसएसबी ने किये जब्त, तस्करों में हड़कंप फोटो 23 केएसएन 6जब्त मवेशी को ले जाते एसएसबी जवान प्रतिनिधि गलगलिया(किशनगंज)एसएसबी 19वीं वाहिनी के अंतर्गत कादोमनीजोत कैंप के जवानों ने तस्करी कर लाये जा रहे 34 मवेशियों को मध्य रात्रि को पिलर संख्या 96/87 के नजदीक गश्ती के दौरान जब्त किया. कादोमनीजोत कैंप के इंचार्ज ए विश्वास ने बताया कि रविवार मध्य रात्रि जवानों ने गश्ती के दौरान 34 मवेशियों को जब्त किया. जब्त मवेशियों को पानी टंकी कस्टम को सौंप दिया गया है. जब्त मवेशियों की अनुमानित कीमत 2 लाख 10 हजार आंका गया है. श्री विश्वास ने बताया कि तस्कर मवेशियों को नेपाल से भारत की ओर ला रहे थे. इस अभियान में हेड कांस्टेबल जगदीश चंद्र एवं उनकी पार्टी शामिल थे. मवेशी जब्ती से इन दिनों तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.