लाइन होटल में चले रहे जुआ से जुड़ी खबर का दिखा असर

लाइन होटल में चले रहे जुआ से जुड़ी खबर का दिखा असर -प्रभात खबर में छपी उत्तर दिनाजपुर एसपी ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को जमकर लागई फटकार -बिहार बंगाल के सीमा पर स्थित लाइन होटल परिसर से लक्जरी कार दिखे गायब -लाइन होटल सुनसान नजर आ रहा थाप्रतिनिधि किशनगंजशहर से सटे पश्चिम बंगाल सीमा स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:33 PM

लाइन होटल में चले रहे जुआ से जुड़ी खबर का दिखा असर -प्रभात खबर में छपी उत्तर दिनाजपुर एसपी ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को जमकर लागई फटकार -बिहार बंगाल के सीमा पर स्थित लाइन होटल परिसर से लक्जरी कार दिखे गायब -लाइन होटल सुनसान नजर आ रहा थाप्रतिनिधि किशनगंजशहर से सटे पश्चिम बंगाल सीमा स्थित एनएच31 किनारे बने लाइन होटलों में होटल की आड़ में जुआ का अड्डा संचालित होने की खबर प्रभात खबर के सोमवार के अंक में लाइन होटल बना जुआरियों का अड्डा शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद अमूमन चार चक्का व दो चक्का वाहनों से 24 घंटा गुलजार रहने वाले वाहन सोमवार को गायब दिखे. जबकि होटल परिसर में लगे इक्का दुक्का वाहनों के सवार जरूर दिखे. वहीं खबर का असर शहर वासियों में भी देखने को मिला. शहर वासियों ने जहां प्रभात खबर को धन्यवाद दिया वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस से भी इस दिशा में ठोस पहल करने की अपील की. इतना ही नहीं उत्तर दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रजा ने भी प्रभात खबर में छपी खबर को गंभीरता से लेते हुए अपने मातहत कर्मियों को सख्त निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version