डीडीटी का छिड़काव करने वाले कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति प्रतिनिधि किशनगंजजिले वासियों को मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए डीडीटी का छिड़काव कर रहे कर्मी आज विभागीय उदासीनता के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है. विभाग द्वारा कार्य पूरा होने के बाद भी मजदूरी का भुगतान न किये जाने से कुल 258 कर्मियों के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ गयी है. जबकि विभागीय पदाधिकारी लगातार टाल मटोल का रवैया अख्तियार किये हुए हैं. बिहार राज्य छिड़काव कर्मचारी संघ पूर्णिया प्रमंडल के अध्यक्ष मोती लाल भगत ने बताया कि विभाग द्वारा मजदूरी का भुगतान न किये जाने से त्योहारों के दौरान भी उनके घरों के चूल्हे नहीं जले जबकि राशन दुकानदारों ने भी बकाया भुगतान न होने तक राशन देने से साफ मना कर दिया है. वहीं सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि घर में भूख से बिलखते बच्चों का दुख अब देखा नहीं जाता. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर विभाग जल्द बकाये राशि का भुगतान नहीं करती है तो वे मजबूरन आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डाॅ परशुराम प्रसाद ने बताया कि सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. एक सप्ताह के भीतर सभी कर्मियों को बकाया भुगतान कर दिया जायेगा. इस मौके पर प्रवीण कुमार सिंह, गेना लाल राम, उमेश मंडल, प्रदीप विश्वास, जगमोहन यादव सहित कई अन्य डीडीटी छिड़काव कर्मी उपस्थित थे.
डीडीटी का छिड़काव करने वाले कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति
डीडीटी का छिड़काव करने वाले कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति प्रतिनिधि किशनगंजजिले वासियों को मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए डीडीटी का छिड़काव कर रहे कर्मी आज विभागीय उदासीनता के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है. विभाग द्वारा कार्य पूरा होने के बाद भी मजदूरी का भुगतान न किये जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement