क्षेत्र की विकास के लिए सदा कार्य करता रहूंगा : डा जावेद

किशनगंज : महागठबंधन सरकार मंे भ्रष्टाचार एवं अधिकारियों की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ये बातंे किशनगंज से निर्वाचित कांग्रेस विधायक डा मो जावेद ने कही. वे सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से मुखातिब थे. श्री जावेद ने सीमांचल के मतदाता खास कर किशनगंज जिले के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:06 PM

किशनगंज : महागठबंधन सरकार मंे भ्रष्टाचार एवं अधिकारियों की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ये बातंे किशनगंज से निर्वाचित कांग्रेस विधायक डा मो जावेद ने कही.

वे सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से मुखातिब थे. श्री जावेद ने सीमांचल के मतदाता खास कर किशनगंज जिले के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्होंने महागठबंधन पर विश्वास जताया और सांप्रदायिक शक्तियों को सीमांचल की धरती से उखाड़ फेंका.

उन्होंने कहा कि चुनाव में हैदराबाद की ओवैसी ब्रदर्स व उनकी टीम का एक ही मकसद था कि किसी तरह महागठबंधन के उम्मीदवार चुनाव हार जाये लेकिन यहां के मतदाताओं ने किशनगंज से इनकी जमानत जब्त करवा दिया. विधायक डा जावेद ने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने के प्रश्न पर कहा कि कांग्रेस आलाकमान का जो भी फैसला होता है

उसे मैं मानते आया हूं. मंत्री नहीं बनाना आलाकमान का फैसला है. उन्होंने मंत्री नहीं बनाये जाने पर अल्पसंख्यक समुदाय में व्याप्त आक्रोश पर बोलते हुए कहा कि मैं उनके जजबात का सम्मान करता हूं.

हालांकि उन्हाेंने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन के प्रति अल्पसंख्यकों का झुकाव चुनाव में था उसके अनुपात में अल्पसंख्यकों का हक मंत्रिमंडल में कम मिला है.

उन्होंने विश्वास दिलाया कि किशनगंज का हक लड़ाई लड़ता रहूंगा. किशनगंज का जो विकास मैंने अब तक किया है उस गति से आगे तक ले जाउंगा मुझे लोगों का जो प्यार सम्मान मिला है उसे जाया नहीं जाने दूंगा.

इस मौके जिला कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू चौधरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सरफराज खान, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो दारा समेत कई कार्यकर्ता थे.

Next Article

Exit mobile version